love Jihad : आगरा में बरामद हुई खजुराहो से गायब युवती

आगरा में पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि उक्त हुलिये की एक युवती अस्पताल के आपातकालीन में दिखाने आयी थी। बुधवार को युवती अस्पताल से ई-रिक्शा पर बैठकर जाते हुई मिली।

आगरा। मध्य प्रदेश के खजुराहो से लापता 20 वर्षीय युवती आगरा में मिली है। युवती को थाना मदनमोहन गेट पुलिस ने बरामद किया है। युवती के दोनों पैर में ‘फ्रैक्चर’ होने की जानकारी भी सामने आई है।

जानकारी के मुताबिक, युवती एस.एन. मेडिकल कॉलेज के आपातकालीन विभाग में दिखाने आयी थी। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के खजुराहो से करीब एक सप्ताह पहले युवती गायब हुई थी। परिजनों ने वहां के राजनगर थाने में गुमशुदगी दर्ज करायी थी।

पुलिस ने युवती के मोबाइल की लोकेशन खंगाली तो वह आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के पास की आ रही थी। मध्य प्रदेश पुलिस ने इसकी जानकारी आगरा एमएम गेट थाना पुलिस को दी और युवती की फोटो और लोकेशन भेजी।

आगरा में पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि उक्त हुलिये की एक युवती अस्पताल के आपातकालीन में दिखाने आयी थी। बुधवार को युवती अस्पताल से ई-रिक्शा पर बैठकर जाते हुई मिली।

इस संबंध में थाना मदन मोहन गेट के निरीक्षक अवधेश गौतम ने बताया कि युवती को आशा ज्योति केंद्र में रखा गया है। छतरपुर पुलिस और युवती के परिजन को सूचना दे दी है। युवती ने पुलिस को बताया कि गिरने के चलते उसके दोनों पैरों में फ्रेक्चर हो गया और वह शनिवार को आगरा आयी थी।

इस बीच, राष्ट्रीय हिंदू परिषद, भारत के अध्यक्ष गोविंद पाराशर ने आरोप लगाया कि यह मामला ‘लव जिहाद’ का है। उन्होंने आरोप लगाया कि युवती को दूसरे समुदाय का युवक अपने जाल में फंसा कर ले आया था।

पाराशर ने का कि खजुराहो से कुछ लोगों द्वारा दोनों के फोटो भेजकर उनके आगरा में होने की जानकारी दी गयी थी, जिसके चलते संगठन के लोग युवती को अपने स्तर से तलाश रहे थे।

First Published on: September 1, 2022 11:43 AM
Exit mobile version