श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले की सुनवाई अगली 24 नवम्बर को होगी

मथुरा। उत्तर प्रदेश में मथुरा की जिला अदालत श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले की अगली सुनवाई 24 नवम्बर को करेगी।

इस मामले में श्रीकृष्ण जन्मभूमि विराजमान की ओर से उनके भक्त के रूप में आधा दर्जन अन्य लोगों के साथ दावा दायर करने वाली सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता रंजना अग्निहोत्री की पुनरीक्षा याचिका पर बृहस्पतिवार को सुनवाई होनी थी, परंतु, अपरिहार्य कारणों से ऐसा नहीं हो सका।

अग्निहोत्री के पैरोकार वकील हरिशंकर जैन ने बताया कि इस मामले में बृहस्पतिवार को दोपहर दो बजे बाद सुनवाई का समय दिया गया था, किंतु किन्हीं अपरिहार्य कारणों के चलते जिला न्यायाधीश सुनवाई के लिए उपलब्ध न हो सके, उसके पश्चात दोनों पक्षों को आगामी 24 एवं 25 नवम्बर को सुनवाई किए जाने की जानकारी दी गई।

First Published on: November 13, 2021 12:00 AM
Exit mobile version