करोड़ों रुपये की हेरोइन बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने रविवार को बताया सोनौली इलाके में सामान्य निरीक्षण के दौरान एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने महाराजगंज जिले के कैलाश नगर निवासी दिनेश लोधी, दीपक लोधी और संगीता लोधी को पकड़कर उनकी तलाशी ली। इस दौरान उनके पास से 478 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

महराजगंज। नेपाल सीमा से सटे महराजगंज जिले के सोनौली इलाके में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और पुलिस ने करोड़ों रुपये मूल्य की हेरोइन बरामद कर एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने रविवार को बताया सोनौली इलाके में सामान्य निरीक्षण के दौरान एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने महाराजगंज जिले के कैलाश नगर निवासी दिनेश लोधी, दीपक लोधी और संगीता लोधी को पकड़कर उनकी तलाशी ली। इस दौरान उनके पास से 478 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत चार करोड़ 78 लाख रुपये बताई जाती है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोगों के खिलाफ मादक पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

First Published on: September 20, 2020 8:41 PM
Exit mobile version