खड़े ट्रॉलर से टकराई तेज रफ़्तार कार, तीन युवकों की मौत


भदोही। यूपी के भदोही जिले के गोपीगंज इलाके में तेज रफ्तार से जा रही कार सड़क के किनारे खड़े एक ट्रॉलर जा टकराई जिससे उसमें सवार तीन युवकों की मौत हो गई तथा तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर गई पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बताया कि वाराणसी के बड़ागांव निवासी विकास गौतम (22), गोलू (22), दीपू (23), दिलीप (25), प्रीतम (30) और ट्विंकल (22) शनिवार की आधी रात एक किराए की कार लेकर घूमने के लिए प्रयागराज जा रहे थे। रास्ते में उनकी तेज रफ्तार कार लाला नगर टोल प्लाजा के पास सड़क के किनारे खड़े ट्रॉलर से जा टकराई।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में गोलू और दीपक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि विकास की वाराणसी ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस हादसे में गंभीर रूप से घायल तीन अन्य युवकों को वाराणसी रेफर किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने ट्रॉलर को कब्जे में लेकर उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया है।