नोएडा। नोएडा के सेक्टर-49 थाना क्षेत्र में सलारपुर गांव के पास बृहस्पतिवार तड़के एक कार के अनियंत्रित होकर गहरे नाले में गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सहायक पुलिस आयुक्त विमल कुमार सिंह ने बताया कि सलारपुर गांव में रहने वाले सत्यवीर सिंह (42), प्रीत (16), कुलदीप (27), बबलू और टिंकू समेत छह लोग एक कार में सवार होकर बृहस्पतिवार तड़के गढ़ी चौखंडी गांव से अपने गांव लौट रहे थे।
बताया जाता है कि कार की गति तेज होने की वजह से वह अनियंत्रित होकर सलारपुर गांव के पास गहरे नाले में जा गिरी। सिंह ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर क्रेन की सहायता से कार को बाहर निकाला।
उन्होंने बताया कि हादसे का शिकार हुए लोगों को नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने कुलदीप, सत्यवीर तथा प्रीत को मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि अन्य लोगों का उपचार चल रहा है और उनकी हालत नाजुक है। सिंह ने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।