गाजियाबाद पहुंचा हिजाब विवाद : कॉलेज ने छात्राओं से यूनिफार्म पहनने को कहा

गाजियाबाद पुलिस ने बताया कि घटना सोमवार की है और छात्राओं को शांत कराया गया और घर वापस भेज दिया गया। कॉलेज प्रशासन ने इस मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि छात्राएं कॉलेज के बाहर जो कर रही थीं, इससे उन्हें कोई मतलब नहीं है।

गाजियाबाद। गाजियाबाद के एक कॉलेज में हिजाब पहनकर प्रदर्शन कर रही कुछ छात्राओं का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो मोदी नगर के गिन्नी देवी कॉलेज का बताया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, कॉलेज परिसर में टैबलेट बांटे जा रहे थे। छात्राओं का आरोप है कि उन्हें हिजाब में टैबलेट लेने नहीं दिया गया। इसके बाद वे कॉलेज परिसर से बाहर आ गए और विरोध-प्रदर्शन कर सड़क पर हंगामा कर दिया।

गाजियाबाद पुलिस ने बताया कि घटना सोमवार की है और छात्राओं को शांत कराया गया और घर वापस भेज दिया गया। कॉलेज प्रशासन ने इस मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि छात्राएं कॉलेज के बाहर जो कर रही थीं, इससे उन्हें कोई मतलब नहीं है।

कॉलेज प्रशासन ने कहा, “हम कॉलेज परिसर में टैबलेट वितरित कर रहे थे। लगभग 69 टैबलेट वितरित किए जाने थे। कुछ छात्राओं ने यूनिफार्म नहीं पहने थे। उन्हें ड्रेस कोड का पालन करने के लिए कहा गया था जिससे वे नाराज हो गईं। हम चाहते हैं कि वे कॉलेज के अंदर यूनिफार्म पहनें, वे परिसर के बाहर क्या कर रही हैं, यह हमारी चिंता का विषय नहीं है।”

First Published on: May 3, 2022 12:13 PM
Exit mobile version