उत्तर प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, 8 लोगों की दर्दनाक मौत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए अधिकारियों को घायलों का उचित इलाज सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है।

सिद्धार्थ नगर। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर जिले के नौगढ़-बंसी मार्ग पर रविवार को एक एसयूवी कार के खड़े ट्रेलर से टकरा जाने से आठ लोगों की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। कार में सवार सभी यात्री एक शादी की पार्टी का हिस्सा थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यात्री महला गांव में एक शादी में शामिल होकर लौट रहे थे। जाहिर तौर पर चालक सो गया और वाहन ट्रेलर से जा टकराया।

सूत्रों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और बचाव कार्य में मदद की। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए अधिकारियों को घायलों का उचित इलाज सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है।

First Published on: May 22, 2022 10:13 AM
Exit mobile version