नोएडा में पत्नी की हत्या के बाद पति ने लगाई फांसी

नोएडा। दिल्ली से सटे के नोएडा में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या करने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दंपति के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अपर पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह ने बताया कि मूल रूप से लखीमपुर खीरी जिले के रहने वाले संजय तथा उनकी पत्नी निशा उर्फ नैना सेक्टर 135 स्थित वाजिदपुर गांव में एक मकान में किराए पर रहते थे।

उन्होंने बताया कि बुधवार की रात को पुलिस को सूचना मिली कि दोनों दंपति ने आत्महत्या कर ली है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि नैना की गला दबाकर हत्या की गई है तथा संजय ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक दंपति के पड़ोस में ही उनका बेटा पवन अपनी पत्नी के साथ रहता है। उसकी अपने माता-पिता से बनती नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

First Published on: February 18, 2021 3:59 PM
Exit mobile version