ट्रक की चपेट में आने से पति-पत्नी और बेटे की मौत


बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के अयोध्या हाईवे पर शनिवार शाम हुए एक ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार पति, पत्नी व एक बेटे की मौत हो गई। एक अन्य बेटा गंभीर रूप से घायल हुआ है। यह हादसा उस समय हुआ जब चालक अपने ट्रक को पीछे कर रहा था। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेने के साथ चालक को पकड़ लिया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि शनिवार रात लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामसनेहीघाट क्षेत्र के बड़ेला गांव के नजदीक एक ढाबे के पास तेजी से जा रहे एक ट्रक ने पीछे से आ रही मोटरसाइकिल को चपेट में ले लिया। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार दीप नारायण चौरसिया (35) और उसके बेटे ईशु (10) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चौरसिया की पत्नी अंशिका (30) और दूसरा बेटा (पांच) गंभीर रूप से घायल हो गए।

दोनों को पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां पहुंचते ही अंशिका ने भी दम तोड़ दिया। दूसरे पुत्र को प्राथमिक इलाज के बाद लखनऊ रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है। शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है।



Related