रामपुर। शाहबाद-एसडीएम ने राम गंगा घाट पर छापा मारकर अवैध रूप से हो रहे खनन को पकड़ा है। एसडीएम ने मौके से एक ट्रैक्टर व दो ट्राली को सीज कर दिया है। एसडीएम राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि शाहबाद नगर के राम गंगा घाट में अवैध रूप से भारी मात्रा में खनन चल रहा था। जिस पर गुरुवार को एसडीएम ने ये कार्रवाई की। इसके साथ ही एसडीएम ने नगर के मौहल्ला भीतरगांव में गली में जलभराव की समस्या को लेकर अधिकारियों की टीम सहित मौके का जायजा लिया तथा जरूरी दिशा निर्देश दिए।
एसडीएम राकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि गली में जलभराव की निकासी का कार्य तुरंत किया जाए। नालियों से मिट्टी निकाली जाए तथा सफाई भी करवाई जाए। कहा कि नागरिकों की समस्या का समाधान करना अधिकारियों का कर्तव्य है और इसमे किसी तरह की कोताही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ग्रामीण जल के महत्व को समझे तथा अधिकारियों के साथ जल बचाव अभियान में सहयोग करें। पानी का व्यर्थ न बहाए और दूसरों को भी जल बचाने के लिए प्रेरित करें। नगर के अलग-अलग हिस्सों में शाहबाद एसडीएम, तहसीलदार नरेंद्र कुमार व नायव तहसीलदार ने मास्क चेकिंग अभियान चलाया। दरअसल, तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मरीजों के बाद प्रशासन ने मास्क चेकिंग अभियान चलाया है वहीं, मास्क नहीं पहनने वाले लोगों का चालान काटा गया। पूरे नगर में कई जगहों पर नगर थाना की टीम एवं अन्य मजिस्ट्रेट की निगरानी में बिना मास्क पहने लोगों से 17500 रुपए जुर्माने के तौर पर वसूले गए।