लखनऊ । प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1939 पहुंच गई। राज्य में अब तक 758 मरीज बेहतर इलाज की बदौलत ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। अभी तक कुल 64 जनपदों से कुल 2742 प्रकरण सामने आये हैं।
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य, अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि राज्य में पूल टेस्टिंग लगातारी जारी है। रविवार को 289 पूल टेस्टिंग के जरिए 1397 सैम्पल की जांच की गई। इनमें 15 पूल पॉजिटिव और 274 पूल निगेटिव आये। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण की जांच के लिए प्रयोगशालाओं की संख्या में भी अब इजाफा हो गया है।
अभी तक 90,281 सैम्पल की हुई जांच
उन्होंने बताया कि प्रदेश में 20 लैब या तो कार्यरत हैं या फिर काम करने की स्थिति में आ गई हैं। सोमवार को 3,328 सैम्पल जांच के लिए भेजे गये। इसमें बैकलॉग को शामिल करते हुए 4,021 सैम्पल की जांच की गई। राज्य में अभी तक 90,821 सैम्पल की आरटी पीसीआर (रिवर्स ट्रांसक्रिप्ट पॉलीमरेस चेन रिएक्शन) के जरिए जांच की गई है। आइसोलेशन वार्ड में 2024 लोगों को रखा गया है। वहीं क्वारंटाइन फैसिलिटी में मौजूद लोगों की संख्या 11,049 हैं।
दो करोड़ से अधिक लोगों को किया कवर
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि प्रदेश में आबादी को देखते हुए कोरोना संक्रमण के सीमित होने का बड़ा कारण मेडिकल टीम का सर्विलांस करना है। टीम ने कड़ी मेहनत करते हुए घर-घर जाकर स्क्रीनिंग की है। अभी तक 50,193 टीमों ने सर्विलांस का काम किया है। इसमें 43,56,923 घरों का सर्विलांस किया गया है। इसमें 2,16,78,495 आबादी को कवर किया गया है।