IndiaLockdown : केजरीवाल की ई-पास स्कीम धरातल पर कितनी कारगर ?


कोरोना वायरस के प्रकोप की रोकथाम के लिए जारी देशव्यापी लाॅक डाउन के दौरान लोगों तक आवश्यक सेवाएं मुहैया कराने के लिए दिल्ली सरकार ई-पास जारी कर रही है। दिल्ली सरकार ने अब तक आवश्यक सेवा प्रदाताओं को करीब 26447 ई-पास और जारी किया है। ई-पास के लिए अभी तक 1,32,140 आवेदन आए हैं, जिसमें 46299 आवेदन निरस्त कर दिए गए हैं।



कोरोना वायरस के प्रकोप की रोकथाम के लिए जारी देशव्यापी लाॅक डाउन के दौरान लोगों तक आवश्यक सेवाएं मुहैया कराने के लिए दिल्ली सरकार ई-पास जारी कर रही है। दिल्ली सरकार ने अब तक आवश्यक सेवा प्रदाताओं को करीब 26447 ई-पास और जारी किया है। ई-पास के लिए अभी तक 1,32,140 आवेदन आए हैं, जिसमें 46299 आवेदन निरस्त कर दिए गए हैं। दिल्ली सरकार न केवल आवश्यक सेवा प्रदाताओं को, बल्कि आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले वाहनों को भी ई-पास व सामान्य पास जारी कर रही है। दिल्ली सरकार ने अब तक 1364 वाहनों को ई-पास और 561 को सामान्य पास जारी किया है। इसके अलावा आवश्यक सेवाओं से जुड़े 2239 लोगों को सामान्य पास भी जारी किया गया है। दिल्ली सरकार के इस कदम की देश भर में सराहना हो रही है और कई राज्य सरकारें दिल्ली सरकार से सीख लेकर अपने राज्य में भी ई-पास व सामान्य पास जारी कर रहे हैं।

अरविंद केजरीवाल की ई-पास स्कीम कितनी कारगर ?
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार आवश्यक सेवाओं में लगे निजी क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए एक समाधान लेकर आई है, जिन्हें कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉक डाउन के दौरान भी बाहर निकलना पड़ रहा है और पुलिस द्वारा रोका जा रहा है। दिल्ली सरकार ऐसे लोगों को ई-पास और सामान्य पास जारी कर रही है। दिल्ली के उपराज्यपाल श्री अनिल बैजल के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को घोषणा की थी कि वे सब्जी विक्रेताओं, ग्रॉसर्स, दूध विक्रेताओं और अन्य आवश्यक सेवा प्रदाताओं को ई-पास जारी किए जाएंगे, ताकि दैनिक उपयोग की वस्तुओं की सुचारू रूप से आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। दिल्ली सरकार द्वारा यह कदम 21 दिनों के लॉक डाउन के दौरान दिल्ली में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लागू किया गया है।

करीब 3000 लोगों ने किया ई-पास के लिए आवेदन  
दिल्ली सरकार ने 11 जिलों के सभी अधिकारियों को यह पास जारी करने की जिम्मेदारी दी है। दिल्ली सरकार ने अब तक आवश्यक वस्तुओं को प्रदान करने वाले वाहनों को 1364 ई-पास जारी किया है। आवश्यक सेवाओं से जुड़े 26447 लोगों को ई-पास जारी कर दिया गया है । इसके अलावा, 10744 आवेदन डुप्लीकेट मिले हैं, जिनके ई-पास पहले ही जारी किए जा चुके हैं। वहीं, 47914 आवेदनों की जांच की जा रही है और 736 आवेदनों को सत्यापित किया जाना शेष है। वहीं, 27 मार्च तक दिल्ली सरकार को सामान्य पास के लिए करीब 2974 आवेदन प्राप्त हुए हैं। अब तक दिल्ली सरकार ने दिल्ली में आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वाले लोगों को 2239 सामान्य पास जारी किए हैं और आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले 561 वाहनों सामान्य पास और 1364 को ई-पास जारी किए हैं। दिल्ली सरकार के जिला स्तरीय अधिकारी आवेदकों को शीघ्र निस्तारण का प्रयास कर रहे हैं।

आवश्यक सेवाओं के लिए ही लें ई-पास

दिल्ली के परिवहन मंत्री  कैलाश गहलोत ने बताया कि ई-पास के लिए सभी जिलों में हमने अलग-अलग वाट्सएप नंबर जारी किए हैं।  साथ ही हेल्प लाइन नंबर 1031 भी जारी किया गया है। इन सभी पर लगातार काॅल आ रही हैं। परिवहन विभाग के मुख्यालय से भी लगातार पास जारी किए जा रहे हैं। काफी मामलों में यह देखा जा रहा है कि जानकारियां अधूरी हैं या फार्म अधूरे हैं। हमारी तरफ से जारी किए जा रहे पास सिर्फ आवश्यक वस्तुओं से संबंधित लोगों के लिए है, ताकि आवश्यक वस्तुओं को लोगों तक आसानी से पहुंचाया जा सके। परिवहन मंत्री ने कहा कि इस समय सभी लोगों को गंभीरता से ध्यान देने की आवश्यकता है कि लाॅक डाउन की वजह से सिर्फ आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को ही पास जारी किए जा रहे हैं।

हमारे पास कई गैर आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों ने भी आवेदन किया था, जिनके आवेदन को निरस्त कर दिया गया है। कुछ आवेदन अपूर्ण होने की वजह से लंबित हैं। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि आवश्यक सेवाओं से संबंधित जो भी आवेदन हमारे पास आ रहे हैं, उनकी जांच कर तुरंत पास जारी करें, ताकि आवश्यक सेवाएं बाधित न हों। मैनुअल पास के लिए भी नंबर जारी किए गए हैं और वहां अधिक आवेदन आवेदन आ रहे हैं। उन नंबरों पर लोग पूछताछ भी कर रहे हैं। रेवेन्यू विभाग लगातार काम कर रहे हैं और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि इस कोरोना महामारी की जो लड़ाई है, उस पर हमें विजय प्राप्त करनी है। इसके साथ हम लाॅक डाउन के दौरान खाने, दवाई, दूध या कोई भी आवश्यक सेवाओं को प्रभावित नहीं होने दे रहे हैं।
परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने लोगों से अपील की कि इस समय सबसे महत्वपूर्ण अपने घर में ही रहना है। कोरोना वायरस से लड़ने का एकमात्र उपाय यही है कि हम दूरी बना कर रहें और अपने घरों में ही रहें। जब तक बहुत जरूरी नहीं हो तो अपने घरों से बिल्कुल भी न निकलें। आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोग पास के लिए आवेदन करें, ताकि कम से कम लोग सड़क पर निकलें। क्योंकि हमें इस महामारी को काबू करना है और उस जीत हासिल करनी है।

1031 पर काॅल कर या दिल्ली सरकार की वेबसाइट पर जा कर ई-पास बनवा सकते हैं

डीडीसी सदस्य गोपाल मोहन ने बताया कि आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को पास बनवाने के लिए तीन विकल्प दिया गया है। पहला, आप 1031 पर काॅल करते हैं, तो एसएमएस के जरिए आपके पास एक लिंक आ जाता है। उस लिंक को खोलने पर एक फार्म खुलेगा। आपको पूरी जानकारी के साथ उस फार्म को भरना होता है और फिर उसे जमा (सबमिट) कर देते हैं। दिल्ली सरकार के जिलाधिकारी और कमिश्नर उस फार्म की जांच कराते हैं। जरूरत पड़ने पर उस व्यक्ति का सत्यापन कराते हैं और कोई संदेह नहीं है, तो वहीं से उसे आप्रूव्ड (मंजूरी) कर देते हैं। फार्म को मंजूरी मिलने के बाद आप अपने मोबाइल से ही घर बैठे ई-पास को डाउनलोड कर सकते हैं। 

इसके बाद आपसे कोई भी पास मांगता है, तो उसे दिखा सकते हैं। वहीं, ई-पास की जांच करने वाला कर्मचारी क्यूआर कोड की मदद से उसकी जांच भी कर सकता है कि ई-पास असली है या नकली है। दूसरा, आप फेसबुक, ट्वीटर या दिल्ली सरकार की वेबसाइट पर जाकर उस लिंक को सीधे क्लिक कर सकते हैं। वहां पर भी यहीं लिंक मिल जाता है। जो लोग 1031 पर काॅल कर रहे हैं और काॅल नहीं मिल रहा है, तो वो लोग सीेधे वेबसाइट पर जाकर लिंक को खोल कर ई-पास के लिए आवेदन करें, तो अधिक सुविधा जनक रहेगा। तीसरा, जिलावार मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं। आप उन मोबाइल नंबरों पर पास के लिए आवेदन मत कीजिए। क्योंकि वहां पर काफी संख्या में आवेदन लंबित हैं और उसमें समय भी ज्यादा लग रहा है।
वहां पर सामान्य पास जारी किए जा रहे हैं। इसलिए हम मैनुअल पास (सामान्य पास) को जारी करने से बच रहे हैं। समान्य पास जारी करने की प्रक्रिया को बंद कर सरकार ई-पास ही जारी करेगी। इसलिए सभी लोगों से अनुरोध है कि आप समान्य पास के लिए आवेदन न करें। सिर्फ लिंक की मदद से ई-पास के लिए ही आवेदन करें।

इस तरह मिलता है पास ई-पास 

ई-पास प्राप्त करने के लिए आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोग दिल्ली सरकार की ओर से जारी नंबर 1031 पर फोन कर सकते हैं। जहां से उनकी जानकारी लेकर उन्हें उनके इलाके का वाट्सएप नंबर दे दिया जाता है। साथ ही अलग-अलग क्षेत्र के लिए वाट्सएप नंबर भी जारी हुआ है। जहां लोग अपनी विस्तृत जानकारी भेज सकते हैं। जानकारी को सत्यापित करने के बाद आवेदनकर्ता के मोबाइल नंबर पर ई-पास भेज दिया जाएगा। इसके अलावा दिल्ली सरकार वेबसाइट पर ई-पास के लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

मैनुअल पास

ई-पास के अलावा दिल्ली सरकार मैनुअल (सामान्य) पास भी जारी कर रही है। इसके लिए एसडीएम दफ्तर पर जाकर आवेदन करना होता है। जिसके बाद एसडीएम की ओर से पास जारी किया जाता है।

ई-पास प्राप्त करने वालों ने दिल्ली सरकार की प्रशंसा की

1.जामा मस्जिद क्षेत्र की रहने वाली दानिया ने बताया कि वह क्लीकिन पर जाॅब करती हैं। लाॅक डाउन होने के बाद उन्हें क्लीनिक आने-जाने में दिक्कत हो रही थी। सरकार से ई-पास मिलने के बाद अब कोई परेशानी नहीं हो रही है।

2. नई दिल्ली के ओखला में रहने वाले राम व्यास राय ने बताया कि वह एक होम डिलीवरी करने वाली कंपनी में नौकरी करते हैं। लाॅक डाउन के चलते बाहर निकलने नहीं दिया जा रहा है। उन्हें कंपनी ने ड्यूटी पर बुलाया था। अब ई-पास बनवा कर वह ड्यूटी जा रहे हैं।

3. बटला हाउस से नादिर हुसैन ने बताया कि वह सीआर पार्क, काॅलका जी स्थित मोहल्ला क्लीनिक में फार्मास्टि हैं। बटला हाउस के पास पुलिस ने उन्हें रोक लिया था और कुछ लोगों पुलिस ने मारा भी था। ई-पास बनने के बाद उन्हें पुलिस परेशान नहीं कर रही है।



Related