उत्तर प्रदेश। बलिया में कच्चा तेल (क्रूड आयल) भूगर्भ में होने के संकेत मिले हैं। आयल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी) ने अमेरिका में निर्मित सिस्मिक मशीन की मदद से तकनीकी सर्वे रिपोर्ट तैयार की है।
शहर से सटे हैबतपुर गांव में भौगोलिक परीक्षण के लिए ओएनजीसी ने टीम गठित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ड्रिङ्क्षलग रिग मशीन (अमेरिकी मशीन) के जरिए चार किलोमीटर नीचे तक ड्रिल की जाएगी। इसके लिए गांव में करीब छह बीघा भूखंड पर मार्किंग कर चारों ओर करीब 60-60 मीटर स्थान सुरक्षित कर लिया गया है।
यह जमीन किसानों की है। संभावना है कि यदि कच्चे तेल का दोहन शुरू हुआ तो यह कई साल तक चलेगा। इनसे कई तरह के पेट्रो उत्पाद तैयार किए जाएंगे। ओएनजीसी की विशेष सर्वे टीम पूरे देश में सिस्मिक सर्वेक्षण में जुटी है। टीम ने इस साल बलिया और बिहार के समस्तीपुर में कच्चा तेल होने की संभावना जताई थी। दो माह पहले ओएनजीसी की विशेष टीम हैबतपुर आई थी।