
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यसभा सीटों के लिए प्रदेश की तीन बड़ी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी गोटियां सेट करनी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में सांसद, विधायकों और विधान परिषद सदस्यों की संख्या कम होने के बाद भी समाजवादी पार्टी ने अपने एक उम्मीदरवार के अलावा निर्दलीय के तौर पर प्रसिद्ध कॉर्पोरेट वकील प्रकाश बजाज को अंतिम दिन समर्थन कर मैदान में उतार दिया।
ऐसा लगता है कि प्रसिद्ध कॉर्पोरेट वकील प्रकाश बजाज के राज्यसभा के लिए मैदान में उतरने के दूसरे दिन इसका असर यूपी की राजनीति में दिखने लगा और इसकी शुरूआत बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के छह विधायकों के बगावत से शुरू हो चुकी है।
खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश में बसपा के छह विधायकों ने बगावत कर दी है। इन विधायकों ने राज्यसभा चुनाव के लिये पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के नामांकन में प्रस्तावक के तौर पर किये गये अपने हस्ताक्षरों को फर्जी बताते हुए बुधवार को पीठासीन अधिकारी को एक शपथपत्र दिया।
बसपा विधायक असलम चौधरी, मुज्तबा सिद्दीकी, हाकिम लाल बिंद और असलम राइनी ने पीठासीन अधिकारी को दिये गये शपथपत्र में कहा है कि राज्यसभा चुनाव के लिये बसपा के प्रत्याशी रामजी गौतम के नामांकन पत्र पर प्रस्तावक के तौर पर किये गये उनके हस्ताक्षर फर्जी हैं। उनके साथ विधायक सुषमा पटेल और हरिगोविंद भार्गव भी थे।
यूपी की 403 विधान सभा सीटों और 80 संसदीय सीटों में बीजेपी के पास 312, 64 सपा के 47,5 बसपा के 19,11 सीटें है जिसके आधार पर बीजेपी के आठ और समाजवादी पार्टी का एक सदस्य राज्यसभा के लिए चयनित हो सकता हैं। वहीं बहुजन समाजवादी पार्टी के पास पर्याप्त संख्या नहीं होने के काऱण उसकी पार्टी के किसी भी सदस्य के राज्यसभा में जाने के लिए दूसरी पार्टियों का सहारा लेना पड़ेगा। वहीं सपा के पास कुछ विधायकों की संख्या अधिक है और ये विधायक बीएसपी के कुछ विधायकों के साथ मिलकर कुछ नया समीकरण बना सकते हैं। और ऐसा लगता है कि बीएसपी के छह विधायकों की बगावत प्रकाश बजाज के नामांकन का ही साईड इफेक्ट है और चुनाव होने तक यह रोज चलने वाला है।
बता दें कि आगामी नौ नवम्बर को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिये नामांकन पत्रों की आज जांच की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक पीठासीन अधिकारी इन बसपा विधायकों की शिकायत पर गौर करके उचित निर्णय लेंगे।
गौरतलब है कि पर्याप्त संख्याबल नहीं होने के बावजूद बसपा ने पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक और बिहार इकाई के प्रभारी रामजी गौतम को राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया है। गौतम ने गत सोमवार को नामांकन दाखिल किया था।