
ग्रेटर नोएडा। यमुना अथॉरिटी के सेक्टर 21 में बनने वाली इंटरनेशनल फिल्म सिटी के ग्लोबल टेंडर की प्री बिड बैठक सोमवार को लखनऊ में हुई। इसमें 30 कंपनियों ने टेंडर डाला है। 16 दिसंबर को फिल्म सिटी की ग्लोबल टेंडर की फाइनल बिड ओपन होगी। कुछ कंपनियों ने टेंडर में छोटी मोटी खामियां की है। उनको दूर करने के लिए बृहस्पतिवार तक का समय दे दिया गया है।
बैठक में पीवीआर यूनिवर्सल, फॉक्स, इमेजीकॉन, ऐडा मैनेजमेंट, श्री हंस डेवलपर्स एंड कंस्ट्रक्शन, बालाजी, ओरिएंटल स्ट्रक्च रल इंजिनियर्स, श्री टीवी, बीडीपी, ग्रीन रिच एस्टेट, गोदरेज प्रॉपर्टी, आयरन स्टोर प्राइवेट लिमिटेड, एआरके विजंस, एमथ्रीएम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नॉट मेंशन, गोल्डन बर्ड एंटरटेनमेंट, आरएमजेड, स्काईलाइन, पॉपूलस, इन्वेंटम टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड आदि समेत 30 कंपनियों ने हिस्सा लिया। 16 दिसंबर को बिड ओपन की जाएगी।