मथुरा की जैत और गाजियाबाद के नन्दग्राम बनेगें नये पुलिस थाने

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद मथुरा के थाना वृंदावन की पुलिस चौकी जैत को उच्चीकृत कर थाना जैत तथा जनपद गाजियाबाद के थाना सिहानी गेट के अन्तर्गत पुलिस थाना नन्दग्राम बनाये जाने के निर्देश दिये है।

अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी ने शनिवार को बताया, “ मुख्यमंत्री के निर्देश पर मथुरा के वृंदावन थाने के तहत आने वाली पुलिस चौकी जैत को अब थाना बनाया जाएगा और गाजियाबाद में नंदग्राम थाना स्थापित किया जाएगा।”

उन्होंने कहा कि इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही प्राथमिकता से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये हैं।

अवस्थी ने बताया कि इन नए थानों में जनशक्ति/पदों के सृजन आदि के संबंध में निर्देश अलग से जारी किये जाएंगे।

First Published on: January 16, 2021 5:48 PM
Exit mobile version