देवरिया (उप्र)। देवरिया जिले में चालक के नियंत्रण खो देने के बाद एक तेज रफ्तार जीप ने मोटरसाइकिल और स्कूटी को टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि सोमवार देर रात करीब पौने बारह बजे लार क्षेत्र की तरफ से आ रही तेज रफ़्तार जीप लार-सलेमपुर मार्ग पर सहजोल-मझवलिया के पास एक मोटरसाइकिल और स्कूटी से टकरा गई। इसके बाद अनियंत्रित जीप पुल से जा टकराई। उन्होंने कहा कि इस हादसे में कुल पांच लोगों की मौत हो गई। उनकी पहचान की कोशिश की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं।