नोएडा। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में होने वाली लूटपाट व चोरी की वारदातों को रोकने के उद्देश्य से रविवार को नोएडा,गाजियाबाद और दिल्ली पुलिस ने एक संयुक्त अभियान चलाया।
नोएडा के अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि लूटपाट व चोरी की वारदातों को रोकने के लिए गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी में ‘आपरेशन प्रहार’ के तहत तलाशी अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान पुलिस ने दिल्ली और नोएडा में वांछित सचिन उर्फ रेपर सहित कुल पांच बदमाशों को पकड़ा।
सिंह ने बताया कि अभियान के दौरान पुलिस ने खोड़ा में करीब 60 संदिग्ध अपराधियों के घरों पर दबिश दी, और उनके परिवार के सदस्यों से पूछताछ की। तीनों जगह की पुलिस की ओर से 200 पुलिसकर्मी और एक दर्जन से अधिक अधिकारी इस अभियान का हिस्सा रहे। दस किलोमीटर के दायरे में कुल 40 गलियों में तलाशी अभियान चला।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार रेपर के खिलाफ दिल्ली,नोएडा और गाजियाबाद में 13 मुकदमें दर्ज हैं।