
आगरा में क्षत्रिय करणी सेना की ओर से शनिवार को राणा सांगा जयंती पर कुबेरपुर गढ़ी रामी में रक्त स्वाभिमान रैली का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या क्षत्रिय समाज के लोग और समर्थक शामिल हुए। करणी सेना के आह्वान पर आयोजित रैली में कई अन्य संगठनों ने अपनी उपस्थिति दी। क्षत्रिय करणी सेना की ओर से 12 बजे से लेकर शाम 5 बजे कार्यक्रम का ऐलान किया गया। इसको लेकर कुबेरपुर गढ़ी रामी से लेकर संजय प्लेस सपा सांसद रामजी लाल सुमन के आवास तक पुलिस का सख्त पहरा रहा और जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहा।
वहीं क्षत्रिय करणी सेना के कार्यक्रम आए युवा आक्रोशित और जोश में नजर आए। जैसा कार्यक्रम से पहले ऐलान किया गया था कि एक डंडा और एक केसरिया झंडा लाना है तो नजारा भी वैसा ही नजर आ रहा था। इसके साथ ही कई समर्थक तलवार भी लेकर आए। क्षत्रिय करणी सेना की रैली को देखते हुए आगरा के एमजी रोड पर भगवान टाकीज से लेकर सेंट जॉन्स तक बंद कर दिया गया था।
इसके अलावा मदिया कटरा से दिल्ली गेट आने वाले रास्ते पर भी बैरियर लगाकर पुलिस बल को तैनात किया गया था। क्षत्रिय करणी सेना के कार्यक्रम के चलते सपा सांसद रामजी लाल सुमन के आवास की सुरक्षा को चाक चौबंद किया गया था। क्षत्रिय करणी सेना के ओकेंद्र राणा ने सभा में पहुंचकर सांसद रामजी लाल सुमन को चेतावनी दी। साथ ही अपनी मांगों लेकर कहा था कि मांगो को पूरा किया जाए।
करणी सेना की रैली सम्पन्न होने के शाम 5 बजे के बाद करणी सेना के समर्थकों ने यमुना एक्सप्रेस वे इंटरएक्सचेंज पर जाम लगा दिया। लेकिन कुछ ही देर के बाद पुलिस ने जाम खुलवा दिया और वाहनों को आगे रवाना किया। क्षत्रिय करणी सेना के कार्यक्रम में स्थानीय विधायक धर्मपाल सिंह भी मौके पर पहुंचे जिसके बाद करणी सेना के संगठनों ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया और रैली को सम्पन्न किया।
करणी सेना की ओर कार्यक्रम में दौरान यह मांग की गई जिसमें राज्यसभा सपा सांसद रामजी लाल सुमन की सदस्यता समाप्त की जाए, महाराणा सांगा जी और सनातनियों पर की गई अभद्र टिप्पणी के लिए सपा सांसद पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाए। राज्य सरकार द्वारा सपा सांसद के समस्त अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की जाए।
आगरा की घटना में घायल करणी सेना के कार्यकर्ताओं की तहरीर पर दोषियों और रामजी लाल सुमन के बेटे रणजीत सिंह सुमन के अलावा सपा के पत्थरबाजों पर एफआईआर दर्ज की जाए। करणी सेना कार्यकर्ताओं पर लगाए गए सभी झूठे मुकदमे तत्काल प्रभाव से वापस लिए जाएं। भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए स्पष्ट और कठोर अनुशासनात्मक दिशा निर्देश जारी किए जाएं।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव सांसद रामजी लाल सुमन को पार्टी से तुरंत प्रभाव से निष्कासित करें। 26 मार्च को शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे करणी सेना के कार्यकर्ताओं पर हिरासत के दौरान निर्दयता से थर्ड डिग्री देने वाले दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर उचित संवैधानिक कार्यवाही हो। आयोजन के दौरान और बाद में भी किसी भी कार्यकर्ता, आयोजनकर्ता और अन्य व्यक्तियों पर किसी भी तरह की कोई कानूनी कार्यवाही न हो।