लखीमपुर खीरी मामला- आप भी देखिए का यह वीडियो, कैसे किसानों को रौंदते दिख रही है गाड़ी

Satish Yadav Satish Yadav
उत्तर प्रदेश Updated On :

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में किसानों की मौत के मामले पर लगातार  एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसको सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। 25 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किसान रास्ते पर नारेबाजी करते हुए जा रहे है, तभी उनके पिछे से एक SUV कार तेज स्पीड से आती है और नारेबाजी करते किसानों को रौंदते हुए चली जाती है।

वीडियो में किसानों को गाड़ी से टकराकर जमीन पर गिरते हुए देखा जा सकता है जबकि अन्य किसान गाड़ी के सामने से हटने का प्रयास करते हुए नजर आ रहा है। हार्न बजाते हुए एक अन्य वाहन किसानों को टक्कर मारने वाली SUV के पीछे आते हुए दिख रहा है। हांलाकि वीडियो की पुष्टि किया जाना अभी बकी है इसलिये दैनिक भास्कर इस वीडिया प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

इस वीडियो के वायरल होने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर पीएम मोदी से खुद को हिरासत में लेने और आरोपियों को सजा ने दिलाने को लेकर सवाल खड़े किये हैं।

इसी के साथ ही ट्वीट के जरिए उन्होंने हिंसा का एक वीडियो भी संलग्न किया, जिसमें एक गाड़ी किसानों को रौंदती हुई जाती दिखाई दे रही है। प्रियंका ने ट्वीट कर पूछा कि, ‘मोदी जी आपकी सरकार ने बग़ैर किसी ऑर्डर और FIR के मुझे पिछले 28 घंटे से हिरासत में रखा है। अन्नदाता को कुचल देने वाला ये व्यक्ति अब तक गिरफ़्तार नहीं हुआ। क्यों?’

कांग्रेस महासचिव ने प्रश्न किया, “अन्नदाता को कुचल देने वाला ये व्यक्ति अब तक गिरफ़्तार नहीं हुआ। क्यों?”इसी के साथ ही उन्होंने अपना एक और वीडियो शेयर कर पीएम मोदी से आजादी का अमृत उत्सव मनाने और किसानों को इंसाफ न मिलने पर प्रश्न किए।

वहीं आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी वीडियो को शेयर किया है. उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा है कि क्या इसके बाद भी कुछ प्रमाण चाहिए? देखिए सत्ता के अहंकार में चूर गुंडे ने किसानों को अपनी गाड़ी के नीचे रौंदकर मार दिया।

आपको बता दें कि लखीमपुर खीरी के तिकोनिया इलाके में प्रदर्शन कर रहे किसानों के एक समूह ने रविवार को केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा और राज्य के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे। किसान मिश्रा के हाल में दिए भाषण से नाराज थे।

किसानों का दावा है कि मंत्री के काफिले की एक कार के प्रदर्शनकारियों को रौंदने के बाद हिंसा भड़की गई। उनका आरोप है कि कार केंद्रीय मंत्री का बेटा आशीष चला रहा था।

केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा ने अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन किया। उन्होंने कहा कि वह लखीमपुर खीरी में कारों के उस काफिले में नहीं थे, जो रविवार को कथित तौर पर किसानों पर चढ़ गई थी। उन्‍होंने कहा, ‘मैं कार में नहीं था। मैं तो बनवीरपुर गांव के अपने पैतृक घर में था, जहां एक कुश्‍ती मुकाबला का आयोजन किया गया था। मैं वहां पर सुबह से इस मुकाबले के खत्‍म होने तक मौजूद था।’



Related