लॉकडाउन: पड़ोसी जिलों ने बढ़ाई चिंता, सतर्क कुशीनगर प्रशासन का फ्लैग मार्च

वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए तमाम कोशिशों के बावजूद इसका खतरा कम नहीं हो रहा है। अब तक इस बीमारी से सुरक्षित रहे जनपद में सभी पड़ोसी जिले गोरखपुर, महाराजगंज, देवरिया, बिहार के गोपालगंज में इस मर्ज के संक्रमित पाए जाने के बाद खतरा और बढ़ गया है। जिसकोलेकर हर किसी की चिंता बढ़ गई है।

कुशीनगर। लाकडाउन थ्री की घोषणा के बाद कुशीनगर प्रशासन का मिजाज और भी सख्त हो चला है। कारण है कि पड़ोसी जिलों में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या को लेकर प्रशासन किसी भी तरह की जोखिम नही उठाना चाहता है। यही वजह है कि जिले में हाईअलर्ट है और सभी थानाक्षेत्रों में डीएम, एसपी, एसडीएम व सीओ की अगुवायी में पुलिस ने फ्लैग मार्च कर लोगों को सख्ती का एहसास कराया। इस दौरान डीएम व एसपी ने लोगों से लगातार घरों में ही रहने की अपील की और कहा कि धारा 144 लागू है, जिले की सभी सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। लाकडाउन जारी रहेगा।

वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए तमाम कोशिशों के बावजूद इसका खतरा कम नहीं हो रहा है। अब तक इस बीमारी से सुरक्षित रहे जनपद में सभी पड़ोसी जिले गोरखपुर, महाराजगंज, देवरिया, बिहार के गोपालगंज में इस मर्ज के संक्रमित पाए जाने के बाद खतरा और बढ़ गया है। जिसको लेकर हर किसी की चिंता बढ़ गई है।
यही कारण है कि डीएम भूपेन्द्र एस चौधरी व एसपी विनोद कुमार मिश्र ने कोतवाली पुलिस के साथ नगर में फ्लैग मार्च किया। वही हाटा, कसया, सेवरही, तमकुहीराज, रामकोला, खड्डा, जटहां बाजार, नेबुआ_नौरंगिया, फाजिलनगर, तुर्कपट्टी, पिपरा बाजार संवाददाताओं के अनुसार पुलिस ने क्षेत्र के गांव व कस्बों में फ्लैग मार्च कर लोगों को कोरोना से सावधान किया।
कप्तानगंज संवाददाता के अनुसार कोरोना को लेकर लागू लाकडाऊन के पालन में कहीं चूक न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चौकस है। जिसके तहत पुलिस बल ने एसडीएम अरविंद कुमार व प्रभारी नीरीक्षक ज्ञानेन्द्र राय की अगुवाई मे थाना क्षेत्र के गांवो व कस्बो मे पैदल मार्च कर भ्रमण किया।
इस दौरान उपनिरिक्षक सुनिल कुमार सिंह, रितेश सिंह, विजयशंकर सिंह, अभिनाश सिंह, अजय सिंह आदि उपस्थित रहे। छितौनी संवाददाता के अनुसार नगर पंचायत में कोविड-19 के वैश्विक महामारी से लड़ने व कोरोना वायरस के चेन को तोड़ने के लिए भारत सरकार द्वारा किए गए लाक डाउन के अनुपालन हेतु हनुमानगंज पुलिस ने थानाध्यक्ष जयप्रकाश पाठक के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया। जो थाने से पनियहवा रोड से होते हुए छितौनी बाईपास से कस्बा मेन मार्केट होते हुए नगर के विभिन्न मुहल्लों में फ्लैग मार्च किया।

First Published on: May 2, 2020 5:04 PM
Exit mobile version