
लखनऊ। मशहूर शायर मुनव्वर राना का विवादों से बेहद करीबी रिश्ता है। अपनी शायरी और विवादित बयानों को लेकर हमेशा सुर्ख़ियों में रहने वाले मशहूर शायर मुनव्वर राना ने ‘लव जिहाद’ को लेकर कानून बनाये जाने की ख़बरों के बीच बीजेपी पर तंज कसा है।
‘लव जिहाद’ को महज जुमला करार देते हुए कहा कि इसके खिलाफ बनाये जा रहे कानून के तहत गैर धर्मों में शादी करने वाले भाजपा नेताओं और उनके परिवार के लोगों के खिलाफ सबसे पहले कार्रवाई की जानी चाहिये।
राना ने सोमवार को किये गये सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, ‘यूं तो लव जिहाद सिर्फ़ एक जुमला है जो समाज में नफ़रत फैलाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इससे सबसे ज़्यादा नुक़सान तो मुस्लिम लड़कियों का ही होता है क्योंकि लड़के कहीं और शादी कर लेते हैं।’
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘इस पर बने क़ानून को हम समर्थन इस शर्त पर देते हैं कि इसकी शुरुआत पहले केंद्र सरकार में बैठे दो बड़े लव जिहादियों से की जाए ताकि बाद में दो मुस्लिम लड़कियों के निकाह उनसे हो सकें, और जिन भी भाजपा नेता या उनके परिवार के लोगों ने गैर-धर्म में शादियां की हैं उन पर भी कार्रवाई हो।’
भाषा के मुताबिक, राना ने अपने ट्वीट के समर्थन में कहा, ‘‘’लव जिहाद’ शब्द किसी जाहिल शख्स ने गढ़ा है, जिसे जिहाद का मतलब ही नहीं मालूम है। यह जुमला सिर्फ मुसलमानों को बदनाम करने के लिये उछाला जाता है। जिहाद तो खुद पर काबू करने का नाम है। लव जिहाद कोई चीज ही नहीं है।’’