सहारनपुर में प्रेमी युगल ने की जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश, प्रेमिका की मौत

प्रेमी युगल बृहस्पतिवार को थाना कुतुबशेर के अन्तर्गत फायर बिग्रेड के पास पहुंचा और जहरीला पदार्थ खा लिया।

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में बृहस्पतिवार की रात एक प्रेमी युगल ने जहर खा लिया जिससे युवती की मौत हो गई जबकि युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस अधीक्षक (देहात) अतुल शर्मा ने बताया कि जिले के थाना सरसावा के अन्तर्गत एक गांव निवासी दलित युवती का थाना नागल के ग्राम नैनसोब निवासी एक अन्य संप्रदाय के युवक से कथित प्रेम संबंध चल रहा था। परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने युवती पर बंदिशे लगा दी।

शर्मा ने बताया इससे परेशान प्रेमी युगल बृहस्पतिवार को थाना कुतुबशेर के अन्तर्गत फायर बिग्रेड के पास पहुंचा और जहरीला पदार्थ खा लिया। इससे दोनों की हालत बिगड़ गई। उन्हें तड़पता देख स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।

उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां युवती ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया जबकि युवक का इलाज चल रहा है।

First Published on: November 26, 2021 4:08 PM
Exit mobile version