यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जून के आखिरी हफ्ते में घोषित होगा : डिप्टी सीएम शर्मा


कोरोना वायरस के कहर के बीच दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों का इंतजार कुछ ही दिन बचा है। उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा, बोर्ड परीक्षाओं की कांपियों का मूल्यांकन हो गया है। 10वीं और 12वीं के परिणाम जून के आखिरी हफ्ते में घोषित हो जाएंगे।



लखनऊ। कोरोना वायरस के कहर के बीच दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों का इंतजार कुछ ही दिन बचा है। उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा, बोर्ड परीक्षाओं की कांपियों का मूल्यांकन हो गया है। 10वीं और 12वीं के परिणाम जून के आखिरी हफ्ते में घोषित हो जाएंगे।

हालांकि, बिहार रिजल्ट घोषित करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। अब सभी की निगाहें यूपी बोर्ड रिजल्ट्स पर टिक गईं हैं। मिली जानकारी के मुताबिक,  यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं कक्षाओं की परीक्षाएं काफी पहले ही पूरी हो गईं थीं और अब कॉपियों के मूल्यांकन का काम भी खत्म हो चुका है।

यूपी बोर्ड रिजल्ट 2020 पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा  ने बड़ी जानकारी दी। इसके मुताबिक, नतीजों की बाट जोह रहे स्टूडेंट्स का इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है। उन्होंने बताया, जानलेवा महामारी कोरोना वायरस के चलते देशभर में लागू किए गए लॉकडाउन के बीच चरणबद्ध ढंग से यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन पूरा हो गया है। उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जून के आखिरी सप्ताह में घोषित कर दिया जाएगा।



Related