मथुरा की अदालत ने लखनऊ जेल में बंद दो कार्यकर्ताओं के लिए पेशी वारंट जारी किया

मथुरा की एक अदालत ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित अन्य जगहों पर सिलसिलेवार बम विस्फोट की कथित साजिश करने के आरोप में पिछले महीने गिरफ्तारी के बाद से लखनऊ जेल में बंद पीएफआई के दो कार्यकर्ताओं के लिए बृहस्पतिवार को पेशी वारंट जारी किया।

मथुरा। मथुरा की एक अदालत ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित अन्य जगहों पर सिलसिलेवार बम विस्फोट की कथित साजिश करने के आरोप में पिछले महीने गिरफ्तारी के बाद से लखनऊ जेल में बंद पीएफआई के दो कार्यकर्ताओं के लिए बृहस्पतिवार को पेशी वारंट जारी किया।

सरकारी वकील शिवराम सिंह ने बताया कि अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार पांडे ने केरल निवासी पीएफआई कार्यकर्ताओं अनशाद बदरुद्दीन और फिरोज खान के खिलाफ पेशी वारंट जारी किया। उन्होंने दोनों को आठ मार्च को उनकी अदालत में पेश करने को कहा।

सिंह ने बताया कि अदालत ने उत्तर प्रदेश विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की अर्जी पर दोनों के खिलाफ वारंट जारी किया।

First Published on: March 5, 2021 4:57 AM
Exit mobile version