कोरोना संक्रमण के कारण मौत का आंकड़ा बढ़ने से मायावती ने जताई चिंता

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत के मामले बढ़ने पर बृहस्पतिवार को चिंता जताई।

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत के मामले बढ़ने पर बृहस्पतिवार को चिंता जताई। प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण बढ़ने पर उन्होंने सरकार से कहा कि उसे घोषणाओं से आगे बढ़कर तुरन्त सक्रिय होना चाहिए।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘सरकारी दावे के अनुसार देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले कुछ कम हो रहे हैं जो थोड़ी राहत की बात है, लेकिन संक्रमण से मौतों की संख्या बढ़ रही है। कारण चाहे कुछ भी हो किन्तु यह अति-विषम व अति-दुःखद स्थिति है जिससे मुक्ति के लिए हर स्तर पर सभी प्रकार के ईमानदार प्रयास बहुत जरूरी हैं।’’

First Published on: May 20, 2021 1:44 PM
Exit mobile version