मायावती ने कहा- संविधान संशोधन बिल का बसपा समर्थन करती है

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने संसद में पेश संविधान संशोधन बिल का समर्थन किया है।

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने संसद में पेश संविधान संशोधन बिल का समर्थन किया है। इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि, किन्तु केन्द्र केवल खानापूर्ति न करे बल्कि सरकारी नौकरियों में ओबीसी के वर्षों से खाली पदों को भरने का ठोस काम भी करे।

मायावती ने ट्वीट किया, ‘ओबीसी वर्ग बहुजन समाज का अभिन्न अंग है, जिसके हित एवं कल्याण के लिए बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर ने संविधान में धारा 340 की व्यवस्था की एवं उसपर सही से अमल नहीं होने पर देश के प्रथम कानून मंत्री पद से इस्तीफा भी दे दिया था। बसपा भी इन वर्गों के लिए जी-जान से समर्पित।’

गौरतलब हैं कि लोकसभा में सरकार ने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से संबंधित ‘संविधान (127वां संशोधन) विधेयक, 2021’ पेश किया जो राज्य सरकार और संघ राज्य क्षेत्र को सामाजिक तथा शैक्षणिक दृष्टि से पिछड़े वर्गों की स्वयं की राज्य सूची/संघ राज्य क्षेत्र सूची तैयार करने के लिए सशक्त बनाता है।

निचले सदन में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित ‘संविधान (127वां संशोधन) विधेयक, 2021’ पेश किया।

First Published on: August 9, 2021 4:14 PM
Exit mobile version