मौर्य के मथुरा ट्वीट पर मायावती का हमला, कहा- भाजपा के आखिरी हथकंडे से सावधान रहे जनता

मायावती ने मौर्य के बयान को भाजपा की पराजय की धारणा को पुख्ता करने वाला करार दिया है।

लखनऊ। बसपा अध्यक्ष मायावती ने मथुरा में विवादित स्थल पर मंदिर निर्माण की तैयारी संबंधी उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के ट्वीट को राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की पराजय की धारणा को पुख्ता करने वाला करार दिया है। इसके साथ ही जनता से भाजपा के ‘आखिरी हथकंडे’ के प्रति आगाह किया।

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने बृहस्पतिवार को किए गए ट्वीट में कहा, ‘‘यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य द्वारा विधानसभा चुनाव के नजदीक दिया गया बयान कि अयोध्या व काशी में मन्दिर निर्माण जारी है, अब मथुरा की तैयारी है, यह भाजपा के हार की आम धारणा को पुख्ता करता है।”

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को ट्वीट किया था “अयोध्या, काशी भव्य मंदिर निर्माण जारी है, मथुरा की तैयारी है। जय श्रीराम, जय शिव शंभू, जय श्री राधे कृष्ण।’’ मथुरा भगवान श्रीकृष्ण का जन्म स्थान है। उत्तर प्रदेश के आसन्न विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उपमुख्यमंत्री के इस बयान के राजनीतिक निहितार्थ निकाले जा रहे हैं।

फिलहाल जमीनी विवाद के चलते मथुरा जिला प्रशासन ने भगवान कृष्ण की ‘वास्तविक जन्म भूमि’ पर उनकी प्रतिमा स्थापित करने की अखिल भारत हिंदू महासभा की घोषणा के मद्देनजर 28 नवंबर को धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है।

First Published on: December 2, 2021 1:41 PM
Exit mobile version