मायावती का यूपी सरकार पर हमला, कहा- कोविड-19 से मृत लोगों के परिजन को आर्थिक सहायता देने का फैसला देर से लिया गया

मायावती ने सोशल मीडिया पर योगी सरकार से मांग करते हुए कहा कि अब यह मदद जल्द से जल्द मिल जानी चाहिए।

लखनऊ। बसपा की अध्यक्ष मायावती ने कोविड-19 से मारे गए लोगों के परिजन को आर्थिक सहायता देने के उत्तर प्रदेश सरकार के फैसले को बहुत देर से लिया गया निर्णय करार दिया।

इसी के साथ ही मायावती ने सोशल मीडिया पर योगी सरकार से मांग करते हुए कहा कि अब यह मदद जल्द से जल्द मिल जानी चाहिए।

मायावती ने ट्वीट किया, ‘‘उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से मृत लोगों के परिवार को आर्थिक सहायता देने का फैसला बहुत देरी से लिया गया है, जो काफी पहले ही करना चाहिए था, लेकिन लोगों को अब यह मदद जल्द से जल्द मिल जानी चाहिए। बसपा की यह मांग है।’’

First Published on: October 25, 2021 12:59 PM
Exit mobile version