कन्नौज। कोरोना को लेकर अभी भी लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। सरकार भले ही दावे करती रहे कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है लेकिन हकीकत में ज्यादातर लोग इसके नाम से ही सदमे में आ जा रहे हैं। ताजा मामला यूपी के कन्नौज जिले का है। यहां तिर्वा सीट से भाजपा विधायक कैलाश राजपूत के भाई संजय राजपूत ने शुक्रवार को एक मेडिकल कॉलेज की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली।
वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे और तबियत ज्यादा बिगड़ने के कारण उन्हें शुक्रवार को ही इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था। पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि संजय राजपूत कोरोना वायरस से संक्रमित थे और उन्हें शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। दोपहर को उन्होंने वार्ड की खिड़की से कूदकर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने कहा कि आत्महत्या के पीछे के कारण का जांच के बाद ही पता चलेगा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। संजय राजपूत के 28 अगस्त को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी थी। पुलिस इस मामले की गंभीरता से छानबीन कर रही है।