
नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का लंबी बीमारी के बाद आज अस्पताल में निधन हो गया, बीते कुछ दिनों से उनकी सेहत में कोई सुधार नहीं हो रहा था। उनका दो अक्टूबर से मेदांता अस्पताल के आईसीयू में इलाज जारी था।
मुलायम सिंह यादव के बेटे अखिलेश यादव ने जानकारी देते हुए कहा, “मेरे आदरणीय पिता जी और सबके नेता जी नहीं रहे।”
सपा नेता नरेश उत्तम पटेल बोले-मुलायम सिंह यादव के निधन से समाजवादी पार्टी के नेता दुखी हैं। यह देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है। वह न केवल भारत में लोकप्रिय थे, बल्कि दुनिया ने उन्हें पहचाना। वह गरीबों और कमजोरों के लिए काम करते रहे। हम यहां से उनके काम को आगे बढ़ाएंगे।
Samajwadi Party leaders are sad about the demise of Mulayam Singh Yadav. This is a huge loss for the country. He was not only popular in India but the world recognised him. He kept working for the poor and weak. We’ll take forward his work from here: SP leader Naresh Uttam Patel pic.twitter.com/ONcC5t4Dr0
— ANI (@ANI) October 10, 2022
रविवार रात तक मुलायम सिंह के चाहने वाले उनके प्रशंसक उनका हालचाल जानने मेदांता अस्पताल पहुंच रहे थे, वहीं बीते आठ दिनों से अखिलेश यादव और उनका परिवार मेदांता अस्पताल और दिल्ली में ही मौजूद है। इस दौरान वे सपा संरक्षक को देखने आने वाले लोगों से मुलाकात भी कर रहे थे।
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा-मैं मुलायम सिंह यादव के पैतृक गांव सैफई में उनके अंतिम संस्कार में शामिल होऊंगा। दिग्गज राजनेता का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के निधन पर तीन दिन का राजकीय शोक रहेगा।
I will attend the last rites of Mulayam Singh Yadav in Saifai, his ancestral village. The last rites of the veteran politician will be held with full state honours. There will be three days of state mourning on the death of former CM Mulayam Singh Yadav: UP CM Yogi Adityanath pic.twitter.com/AXWTFTWF81
— ANI (@ANI) October 10, 2022