तबलीगी जमात का कोई भी व्यक्ति दिखने पर पुलिस को सूचित करें मुतवल्ली : शिया वक्फ बोर्ड

उप्र शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने कहा किनेपाल की सीमा से लगे क्षेत्रों की मस्जिद और मदरसों पर विशेष ध्यान रखें और अगर किसी भी मुतवल्ली ने किसी भी देशद्रोही को छिपाने में किसी तरह की मदद की तो बोर्ड उस मुतवल्ली के खिलाफ सरकार से रासुका लगाए जाने की सिफारिश करेगा।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने
अपने सभी मुतवल्लियों (प्रबंधकों) को निर्देश दिये हैं कि तबलीगी जमात कार्यक्रम
से लौटा कोई भी व्यक्ति दिखाई दे तो उसके बारे में तुरंत पुलिस को सूचित करें।

यहां उप्र शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन
वसीम रिजवी ने एक बयान में कहा।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के सभी मुतवल्ली को सूचित
किया जा रहा है कि आपकी किसी भी मस्जिद, मदरसे में कोई भी
तबलीगी जमात का कार्यकर्ता दिखाई दे या मुसलमान की दुहाई दे कर छिपना चाहे तो फौरन
पुलिस को या शिया वक्फ बोर्ड की हेल्पलाइन पर सूचित करें।
उन्होंने
कहा कि नेपाल की सीमा से लगे क्षेत्रों की मस्जिद और मदरसों पर विशेष ध्यान रखें
और अगर किसी भी मुतवल्ली ने किसी भी देशद्रोही को छिपाने में किसी तरह की मदद की
तो बोर्ड उस मुतवल्ली के खिलाफ सरकार से रासुका लगाए जाने की सिफारिश करेगा।

बयान में कहा गया है कि मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं
सभी बोर्ड के निरीक्षकों को निर्देशित किया जाता है कि शिया वक्फ बोर्ड से संबंधित
सभी संरक्षकों को दूरभाष के माध्यम से इस बारे में सूचित करें।

First Published on: April 12, 2020 3:01 PM
Exit mobile version