मुजफ्फरनगर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, अवैध फैक्टरी का किया भंडाफोड़


मुजफ्फरनगर पुलिस ने शुक्रवार को जिले में हथियारों की चल रही अवैध फैक्टरी का भंडाफोड़ किया।


भाषा भाषा
उत्तर प्रदेश Updated On :

मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर पुलिस ने शुक्रवार को जिले में हथियारों की चल रही अवैध फैक्टरी का भंडाफोड़ किया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक फैक्टरी से हथियारों की आपूर्ति आपराधिक छवि वाले उन लोगों को की जा रही थी जो उत्तर प्रदेश में चल रही पंचायत चुनाव की प्रक्रिया में शामिल हैं।

मुजफ्फरनगर के पुलिस अधीक्षक अर्पित विजय ने बताया कि पुलिस ने अवैध हथियार फैक्टरी चलाने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया है और 17 निर्मित देसी पिस्तौल, 10 अर्ध निर्मित हथियार के अलावा पिस्तौल बनाने में इस्तेमाल कई बैरल और हिस्से बरामद किए हैं।

उन्होंने बताया कि गिरोह नयी मंडी पुलिस थाने के अंतर्गत हाखेड़ी रोड के करीब गन्ने के खेत में हथियारों को बनाने का काम कर रहा था। विजय ने बताया कि इन हथियारों की आपूर्ति आगामी पंचायत चुनाव में शामिल आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को की जा रही थी।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुधीर बालियान, सागर बालियान, विशाल राजपूत, निशांत, सुनील और जावेद के तौर पर की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस कार्रवाई के दौरान एक आरोपी फरार होने में कामयाब रहा।

पुलिस अधीक्षक ने अवैध हथियार फैक्टरी का भंडाफोड़ करने वाली पुलिस टीम को 20 हजार रुपये का इनाम देने की भी घोषणा की।



Related