नगर आयुक्त ने नगर निगम कर्मियों को वितरित किया मल्टीपल प्रयोज्य कपड़े से बना मास्क

गाजियाबाद केनगर आयुक्त दिनेश चंद्र सिंह ने बताया कि गाजियाबाद नगर निगम में साफ-सफाई,फोगिंग,सोडियम हाइपो क्लोराईड के छिड़काव यानी सेनेटाईजेशन एवं कोविड-19के संक्रमण से बचाव कार्य में लगे सफाई कर्मचारियों व अधिकारियों को मल्टीपल प्रयोज्य हेतु कपड़े के बने मास्क वितरित कराई गई है।

गाजियाबाद। नगर आयुक्त दिनेश चंद्र सिंह ने नगर निगम कर्मियों को कपड़े का मास्क उपलब्ध करवाया है, जो बहुउपयोगी है। वो खुद भी इसी मास्क का उपयोग अपने कार्यालय से लेकर आवास तक में किया करते हैं। इस सम्बन्ध में उन्होंने दैनिक भास्कर, नोएडा को बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की गाईड लाइन के अनुसार एवं संयुक्त सचिव, भारत सरकार, शहरी आवासन एवं नगरीय विकास मंत्रालय द्वारा वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दिये गये निर्देशों के क्रम में नगर निगम कर्मियों को यह मास्क उपलब्ध करवाया है, जो आसानी से डिस्पोजेबल है।

नगर आयुक्त दिनेश चंद्र सिंह ने बताया कि गाजियाबाद नगर निगम में साफ-सफाई, फोगिंग, सोडियम हाइपो क्लोराईड के छिड़काव यानी सेनेटाईजेशन एवं कोविड-19 के संक्रमण से बचाव कार्य में लगे सफाई कर्मचारियों व अधिकारियों को मल्टीपल प्रयोज्य हेतु कपड़े के बने मास्क वितरित कराई गई है। उन्होंने खुद ही सभी अधिकारियों एवं नगर स्वास्थ्य अधिकारी को मास्क वितरित करते हुए निर्देशित किया कि वे उक्त मास्कों को स्वयं भी पहनें तथा अपने अधीनस्थ कार्मिकों को भी पहनने हेतु वितरित करें।

नगर आयुक्त ने बताया कि समस्त सफाई निरीक्षकों द्वारा साफ-सफाई, फोगिंग, सोडियम हाइपो क्लोराईड के छिड़काव यानी सेनेटाईजेशन एवं कोविड-19 के संक्रमण से बचाव कार्य में लगे व उनके अधीनस्थ कार्य करने वाले कार्मिकों को मल्टीपल प्रयोज्य हेतु कपड़े के बने मास्क को वितरित किया गया। साथ ही, उन्हें यह भी बताया गया कि इसका उपयोग करते हुए  कपड़े से बने इस मास्क को बार-बार डिटरजेन्ट आदि के माध्यम से साफ कर प्रयोग में ला सकते हैं। 

नगर आयुक्त ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु सम्भ्रांत नागरिकों को संक्रमण से बचाने के लिये जनपद गाजियाबाद में विगत तीन दिनों से फायर सर्विस के वाहन में नगर निगम के द्वारा उपलब्ध कराये गये सोडियम हाइपो क्लोराईड को फायर की गाड़ियों में मिलाकर सैनेटाईजेशन का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनपद गाजियाबाद के कुछ क्षेत्र में 11 कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज मिलने से शासन व स्वास्थ्य विभाग की गाइड लाइन के अनुसार नगर निगम  द्वारा उपलब्ध कराए गए सोडियम होइपो क्लोराइड को फायर टैंकर में मिलाकर फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा संक्रमित व्यक्तियों व क्षेत्र के 3 किमी. क्षेत्र को सैनिटाईजेशन कराने का कार्य किया जा रहा है। 

First Published on: April 5, 2020 4:05 PM
Exit mobile version