विद्युत विभाग की लापरवाही ने ली बच्चियों की जान, घर के बाहर खेल रहीं बच्चियों पर गिरा विद्युत तार, दो की मौत, तीसरी गंभीर


आरोप है कि काफी समय से विद्युत तार जर्जर हैं। कई बार संभ्रांत नागरिकों ने अधिकारियों से शिकायत कर तार बदलवाने की मांग की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। गुरुवार को अपने घर के बाहर दरवाजे पर खेल रहीं बच्चियों पर तार टूटकर गिरा और कुछ देर में दोनों मासूमों शरीर बेजान हो गए। जबकि तीसरी बच्ची अस्पताल में जिन्दगी-मौत से जूझ रही है।


naagrik news naagrik news
उत्तर प्रदेश Updated On :

लखनऊ। राजधानी के बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र में विद्युत विभाग की लापरवाही से बड़ा हादसे सामने आया है। यहां के देवराई गांव में गुरुवार को हाईटेंशन विद्युत लाइन का जर्जर तार टूटकर नीचे गिर गया। जिसकी चपेट में तीन बच्चियां आ गईं जिसमें से दो बच्चियों की मौके पर ही तड़प तड़प कर मौत हो गई। जबकि तीसरी बच्ची की भी हालात नाजुक है।

गंभीर रूप से झुलस चुकी बच्ची का इलाज लखनऊ के सिविल अस्पताल में चल रहा है। यह दर्दनाक हादसा बिजली विभाग कार्यालय से चंद कदम की दूरी पर हुआ। सूचना देने पर बीकेटी पुलिस मौके पर पहुंची और फटाफट दोनों बच्चियों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। हादसे के बाद एकत्र ग्रामीणों ने दोनों बच्चियों की मौत के लिए बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराया है।

आरोप है कि काफी समय से विद्युत तार जर्जर हैं। कई बार संभ्रांत नागरिकों ने अधिकारियों से शिकायत कर तार बदलवाने की मांग की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। गुरुवार को अपने घर के बाहर दरवाजे पर खेल रहीं बच्चियों पर तार टूटकर गिरा और कुछ देर में दोनों मासूमों शरीर बेजान हो गए। जबकि तीसरी बच्ची अस्पताल में जिन्दगी-मौत से जूझ रही है।



Related