पांच साल की मासूम की मौत मामले में एनएचआरसी ने यूपी सरकार से मांगा जवाब

भाषा भाषा
उत्तर प्रदेश Updated On :

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के आगरा में एक पांच साल की बच्ची की कथित तौर पर भूख और बीमारी से हुई मौत के हड़कंप मचा हुआ है। मामले की गंभीरता देखते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने खुद ही इसे संज्ञान में लेकर यूपी सरकार को नोटिस जारी कर पूरे मामले की रिपोर्ट मांगा है। मीडिया में मामला आने के बाद एनएचआरसी ने जवाब- तलब किया है।

आयोग ने प्रदेश के मुख्य सचिव को भेजे नोटिस में चार हफ्ते में प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार के पुनर्वास और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई के मामले में रिपोर्ट देने को कहा। एनएचआरसी ने कहा कि मुख्य सचिव से उम्मीद की जाती है कि वह सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी करेंगे ताकि भविष्य में इस तरह की क्रूर और लापरवाही की घटना दोबारा नहीं हो।

गौरतलब है कि मीडिया में खबर आई थी कि परिवार के कमाने वाले सदस्य के तपेदिक के शिकार होने की वजह से बच्ची को भोजन एवं इलाज नहीं मिल पाया और तीन दिन तक बुखार से ग्रस्त होने के बाद शुक्रवार को उसकी मौत हो गई।



Related