नितिन अग्रवाल का दावा, कहा- अयोध्या और काशी के बाद मथुरा की लड़ाई भी जीतेंगे

नितिन अग्रवाल ने दावा किया कि भाजपा की सरकार मथुरा का विकास मंदिरों का विकास नहीं करेगी तो फिर कौन करेगा।

हरदोई। उत्तर प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल ने रविवार को मथुरा का मुद्दा उठाते हुए कहा कि भाजपा दो लड़ाइयां जीत चुकी है और तीसरी भी जीतेगी।

अग्रवाल ने यहां प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा,“अयोध्या की 500 साल की लड़ाई भाजपा ने जीती। काशी को विश्व पटल पर पहुंचाया और अब मथुरा का विकास भी भाजपा सरकार करेगी। हमने दो लड़ाइयां जीती हैं। अब तीसरी लड़ाई भी जीतेंगे। भाजपा मथुरा का ऐतिहासिक विकास करके उसे विश्व के पटल पर लाएगी।”

उन्होंने कहा कि अयोध्या की 500 साल की लड़ाई भाजपा ने जीती और भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है। काशी को भी विश्व पटल पर पहुंचाया गया है और मथुरा ठाकुर जी की जगह है। भाजपा की सरकार मथुरा का विकास मंदिरों का विकास नहीं करेगी तो फिर कौन करेगा।

First Published on: December 13, 2021 11:24 AM
Exit mobile version