नोएडा। उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस संक्रमण के 103 नये मामले सामने आये जिसके साथ ही यहां संक्रमितों की संख्या आठ हजार के पार हो गयी है । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी । जिला निगरानी अधिकारी नीरज त्यागी ने बताया कि बीते 24 घंटे में 103 लोगों के कोविड-19 वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की गयी, जबकि स्वस्थ होने के बाद 104 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है । उन्होंने बताया कि जिले में 1,067 लोगों का इलाज जारी है जबकि 6,946 संक्रमितों का अब तक सफल इलाज हो चुका है ।अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस की वजह से जनपद में अब तक 45 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं उत्तर प्रदेश के बांदा शहर के फूटाकुआं क्षेत्र में एक परिवार के 32 सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन.डी. शर्मा ने बताया कि सोमवार को जिले में कोविड-19 के 44 नए मामले सामने आए जिनमें बांदा शहर के फूटाकुआं मुहल्ले में एक ही परिवार के 32 सदस्य शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कोविड-19 के 807 मामले सामने आए हैं जिनमें आठ लोगों की मौत हो चुकी है और 360 लोगों का अभी उपचार चल रहा है। 439 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।