यमुना और हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में अवैध रूप से बनाए गए दर्जनों फार्म हाउस को नोएडा प्राधिकरण ने किया ध्वस्त


मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने आम लोगों से अपील की कि वे डूब क्षेत्र तथा नोएडा के अधिसूचित क्षेत्र में बनाई जा रही अनाधिकृत कालोनियों एवं फॉर्म हाउस के कारोबार में संलिप्त भू-माफियाओं के चंगुल में न फंसें।


भाषा भाषा
उत्तर प्रदेश Updated On :

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर के यमुना और हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में भू-माफियाओं द्वारा अवैध रूप से बनाए गए दर्जनों फार्म हाउस को नोएडा प्राधिकरण ने बृहस्पतिवार को ध्वस्त कर दिया।

नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ऋतु महेश्वरी ने बताया कि सिंचाई विभाग, भूलेख विभाग, पुलिस तथा नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाए गए। कार्रवाई के दौरान नोएडा अथॉरिटी के करीब 150 अफसर और कर्मचारी मौजूद रहे।

मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने आम लोगों से अपील की कि वे डूब क्षेत्र तथा नोएडा के अधिसूचित क्षेत्र में बनाई जा रही अनाधिकृत कालोनियों एवं फॉर्म हाउस के कारोबार में संलिप्त भू-माफियाओं के चंगुल में न फंसें।

उन्होंने कहा कि आगे भी डूब क्षेत्र एवं नोएडा के अधिसूचित क्षेत्र में अनाधिकृत निर्माणों को हटाया जाएगा तथा इस तरह के निर्माण में संलिप्त पाए गए लोगों के विरुद्ध कार्रवाई भी की जाएगी।



Related