DENGUE CASES IN NOIDA : 2 दिन में बढ़ी मरीजों की संख्या, अलर्ट पर जिला प्रशासन, 159 पहुंची संख्या


डेंगू का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने 2 दिन के अंतराल में डेंगू के 21 नए मरीजों की पुष्टि की है। जिले में अब डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 159 हो गई है। 1 सप्ताह में डेंगू के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है।


नागरिक न्यूज नागरिक न्यूज
नोएडा Updated On :

नोएडा। डेंगू का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने 2 दिन के अंतराल में डेंगू के 21 नए मरीजों की पुष्टि की है। जिले में अब डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 159 हो गई है। 1 सप्ताह में डेंगू के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है।

डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन और अथॉरिटी की लापरवाही भी देखने को मिल रही है। सोसाइटी में जगह-जगह फागिंग ना होना इसकी एक बहुत बड़ी वजह है। अगर हम आंकड़ों की बात करें तो डेंगू के जहां 159 वही मलेरिया के 92 मामले सामने आ चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के साथ-साथ नोएडा के सेक्टर के साफ-सफाई फागिंग आदि की जिम्मेदारी लेने वाली संबंधित अथॉरिटी भी इन बढ़ते मामलों के लिए जिम्मेदार हैं। फागिंग करने वाली टीम सिर्फ कागजों में फॉकिंग कर रही है लेकिन लोकल स्तर पर पहुंचकर सोसाइटी के अंदर पार्कों में फागिंग नहीं की जा रही है, जिसके कारण मच्छरों की संख्या बढ़ती जा रही है और डेंगू के मरीज एक के बाद एक सामने आ रहे हैं।

जिला अस्पताल में भी रोजाना अपना इलाज कराने और अपने ब्लड सैंपल देने करीब 10 से 15 नए मरीज पहुंच रहे हैं, इसीलिए जिला अस्पताल में डेंगू के लिए स्पेशल बनाए गए बोर्ड में 10 बेड की जगह अब संख्या 14 बेड कर दी गई है।