इंटरनेट के जरिये की दोस्ती फिर ठग लिए दस लाख रुपये

एक व्यक्ति ने उनके साथ इंटरनेट कॉलिंग के माध्यम से दोस्ती की और उनसे 10 लाख रुपये ठग लिये।

नोएडा। थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 15 ए में रहने वाले एक व्यक्ति से इंटरनेट के माध्यम से दोस्ती करके 10 लाख रुपये ठगने का मामला प्रकाश में आया है। यह जानकारी पुलिस ने दी।

थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि सेक्टर 15 ए में रहने वाले अतुल अग्रवाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक व्यक्ति ने उनके साथ इंटरनेट कॉलिंग के माध्यम से दोस्ती की और उनसे 10 लाख रुपये ठग लिये।

चौहान ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज करके इसकी जांच कर रही है।

First Published on: August 20, 2021 4:16 PM
Exit mobile version