ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी अभिनेंद्र सिंह ने बताया कि थाना बादलपुर क्षेत्र के चिपयाना बुजुर्ग रेलवे स्टेशन के पास 28 वर्षीय राहुल शनिवार सुबह ट्रेन की चपेट में आ गया। इस घटना में उसकी मौत हो गई।

नोएडा। थाना बादलपुर क्षेत्र के चिपयाना बुजुर्ग के पास 28 वर्षीय एक युवक की शनिवार सुबह ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी अभिनेंद्र सिंह ने बताया कि थाना बादलपुर क्षेत्र के चिपयाना बुजुर्ग रेलवे स्टेशन के पास 28 वर्षीय राहुल शनिवार सुबह ट्रेन की चपेट में आ गया। इस घटना में उसकी मौत हो गई।

आरपीएफ ने घटना की सूचना थाना बादलपुर पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की है, या वह दुर्घटनावश ट्रेन की चपेट में आ गया।

उन्होंने बताया कि थाना जेवर क्षेत्र के धनसिया गांव के पास शुक्रवार शाम को एक अज्ञात ट्रैक्टर- ट्रॉली चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए एक मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इस घटना में मोटरसाइकिल सवार नेत्रपाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुलदीप और महेश नामक दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर काफी देर तक जाम लगाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। पुलिस ट्रैक्टर चालक की तलाश कर रही है।

First Published on: July 11, 2020 3:16 PM
Exit mobile version