नोएडा। थाना रबुपुरा क्षेत्र में मिर्जापुर सर्विस रोड़ पर सोमवार देर रात मुठभेड़ के बाद पुलिस ने एक बदमाश को दबोच लिया। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
डीसीपी ग्रेटर नोएडा राजेश कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि बदमाशों द्वारा वारदात को अंजाम देने की सूचना मिलने पर पुलिस ने देर रात थाना रबुपुरा इलाके में कई जगह पर नाकेबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि मिर्जापुर सर्विस रोड़ पर जांच के दौरान कुछ संदिग्ध लोग मोटरसाइकिल पर आते हुए दिखाई दिये। पुलिस टीम ने जब उन्हे रोकना चाहा तो वे फायरिंग कर भागने लगे। उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई।
पुलिस द्वारा चलाई गई गोली प्रवीण नामक बदमाश के पैर में लगी। घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त बदमाश के ऊपर आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से चोरी की स्पलेंडर मोटरसाइकिल, एक देशी तमंचा 315 बोर, व कारतूस बरामद किया है।