नोएडा पुलिस ने एक ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनी का डाटा चोरी कर फर्जी ई-मेल व व्हाट्सएप के माध्यम से कंपनी के ग्राहकों से ठगी करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक कंपनी का मैनेजर है।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) मीनाक्षी कात्यान ने बताया कि थाना नॉलेज पार्क पुलिस और साइबर अपराध प्रकोष्ठ ने शनिवार को एक सूचना के आधार पर ईशान जैन, पंकज कुमार और हरि सिंह को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में इशान जैन ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनी में प्रबंधक के पद पर कार्यरत है। जैन कंपनी के ग्राहकों का डाटा चोरी करके अपने साथी पंकज और हरि सिंह को उपलब्ध कराता है तथा तीनों लोग फर्जी ई-मेल व व्हाट्सएप के माध्यम से कंपनी के ग्राहकों को संपर्क करते हैं।
डीसीपी ने बताया कि ये लोग ग्राहकों से प्रोफाइल आदि के नाम पर अपने अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करवा लेते थे। उन्होंने बताया कि इन लोगों ने अब तक सैकड़ों लोगों से ठगी करने की बात स्वीकार की है।
उन्होंने बताया कि उनके पास से पुलिस ने एक मोबाइल फोन, दो पैन कार्ड और तीन डेबिट कार्ड बरामद किया है।