महाकुंभ भगदड़ पर सीएम योगी को अधिकारियों ने सौंपी रिपोर्ट

सीएम योगी के गोरखपुर दौरे से पहले दोनों अधिकारियों ने सीएम योगी से आज भी मुलाकात की और अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट सौंपी। इस मुलाकात में दोनों अधिकारियों ने 3 फरवरी को बसंत पंचमी पर होने वाले अमृत स्नान पर भी जानकारी दी।

उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान मची भगदड़ पर राज्य सरकार के मुख्य सचिव और उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक प्रशांत कुमार ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। दोनों अधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को रिपोर्ट सौंपी है। दोनों अधिकारियों ने गुरुवार, 30 जनवरी को घटना स्थल का दौरा किया था। वहां से आने के बाद दोनों अधिकारियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात भी की थी।

शुक्रवार, 31 जनवरी को सीएम योगी के गोरखपुर दौरे से पहले दोनों अधिकारियों ने सीएम योगी से आज भी मुलाकात की और अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट सौंपी। इस मुलाकात में दोनों अधिकारियों ने 3 फरवरी को बसंत पंचमी पर होने वाले अमृत स्नान पर भी जानकारी दी।

जानकारी के अनुसार दोनों अधिकारियों ने सीएम योगी से आधे घंटे तक वार्ता की।

First Published on: January 31, 2025 4:40 PM
Exit mobile version