सुलतानपुर में घर में सो रहे वृद्ध की आग से जलकर मौत

थाना प्रभारी मनोज कुमार ने मंगलवार को बताया कि घटना हलियापुर-कुड़वार रोड स्थित बरसिन गांव में हुई।

सुलतानपुर। जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र में सोमवार रात घर में सो रहे एक वृद्ध की आग से जलकर मौत हो गई। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी मनोज कुमार ने मंगलवार को बताया कि घटना हलियापुर-कुड़वार रोड स्थित बरसिन गांव में हुई। उन्होंने कहा कि अब्दुल रहमान (70) रोज की तरह भोजन करके सोए थे जिनके घर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई।

कुमार ने बताया कि आग की चपेट में आने से रहमान की मौत हो गई। उन्होंने कहा क़ि पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

First Published on: December 28, 2021 1:57 PM
Exit mobile version