यूपी में गठबंधन की जमीन तैयार- शिवपाल, राजभर और ओवैसी आये साथ, “आप” में मंथन


राजभर ने कहा ,‘‘दो दिन पूर्व शिवपाल सिंह यादव और कल आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह से मेरी मुलाकात हुई है।’’ उन्होंने कहा कि आप नेता संजय सिंह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से प्रस्ताव पर बातचीत करेंगे।


मंज़ूर अहमद मंज़ूर अहमद
उत्तर प्रदेश Updated On :

बलिया। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में अभी काफी वक्त है, लेकिन छोटे दल अभी से अपनी रणनीति बनाने में लग गए हैं। बिहार विधानसभा चुनाव में जिस प्रकार से छोटे दलों में बीजेपी-जेडीयू और राजद को बिल्कुल सत्ता के मुहाने पर ला खड़ा कर दिया था कुछ वैसा ही अवसर ये दल यूपी में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीद बनाए हुए हैं।

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्‍यक्ष ओमप्रकाश राजभर, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असद्दुदीन ओवैसी और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्‍यक्ष शिवपाल सिंह यादव में तो गठबंधन की बात बनती दिख रही हैं और सब कुछ सही रहा तो 2022 में इन तीनों पार्टियों का एक साथ चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है। वहीं आम आदमी पार्टी इस गठबंधन में आने में विचार कर रही है।

खबरों के अनुसार शनिवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्‍यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्‍यक्ष शिवपाल सिंह यादव उनके गठबंधन (भागीदारी संकल्‍प मोर्चा) में शामिल होंगे।

राजभर ने कहा ,‘‘दो दिन पूर्व शिवपाल सिंह यादव और कल आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह से मेरी मुलाकात हुई है।’’

उन्होंने कहा कि यादव से उनकी मुलाकात सकारात्‍मक रही और जल्‍द ही यादव ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्‍तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्‍यक्ष असदुद्दीन ओवैसीओवैसी से भी मुलाकात करेंगे।

उन्होंने कहा,‘‘इसके बाद शिवपाल यादव के भागीदारी संकल्‍प मोर्चा में शामिल होने की घोषणा की जाएगी।’’ राजभर ने कहा कि आप ने उन्‍हें बातचीत के लिए आमंत्रित किया है और ‘‘हमने आप को मोर्चा में शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया है।’’

उन्होंने कहा कि आप नेता संजय सिंह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से प्रस्ताव पर बातचीत करेंगे।

उल्‍लेखनीय है कि राजभर ने भागीदारी संकल्‍प मोर्चा का गठन किया है जिसमें छोटे दलों को गोलबंद करने की कोशिश में वह सक्रिय हो गये हैं।



Related