उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक दर्दनाक हादसे में रक्षाबंधन के दिन ही करंट की चपेट में आकर दो सगे भाईयों की मौत हो गयी, जबकि उनकी 9 साल की बहन रोशनी भाईयों की कलाई पर राखी बांधने की सारी तयारी कर थाली सजा चुकी थी।
पुलिस के मुताबिक, जिले के कोतवाली इलाके में सोमवार को बिजली के करंट की चपेट में आये तीन सगे भाइयों में से दो की मौके पर मौत हो गई जबकि एक करंट का झटका लगने से दूर जा गिरा और उसकी हालत खतरे से बाहर है।
पुलिस के अनुसार, घटना धौरहरा चौकी के परसपुर गांव में संतोष चौरसिया के मकान के निर्माणाधीन हिस्से में सोमवार सुबह हुई। रक्षा बंधन के दिन तीनों भाइयों की एक मात्र नौ साल की बहन रोशनी राखी बाँधने को लेकर तैयारी कर चुकी थी। जिसके लिए भाई स्नान करके तैयार हो रहे थे।
मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि हादसे में नितीश चौरसिया (21), ऋतिक चौरसिया (19) की मौत हो गई वहीं रोशन (12) भी बिजली का झटका लगने से घायल हो गया।
पुलिस के मुताबिक घर के निर्माणाधीन हिस्से में गीले फर्श से बिजली के तार का संपर्क होने के बाद उन्हें करंट लगा। मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज इंद्रजीत यादव ने ज़रुरी कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंप दिया।