
नई दिल्ली। गैंगस्टर से नेता बने मऊ के विधायक मुख्तार अंसारी फिलहाल पंजाब के रोपड़ जेल में बंद हैं। यूपी पुलिस ने कई बार पंजाब सरकार से मुख्तार अंसारी को राज्य में दर्ज मामलों में उत्तर प्रदेश भेजने की गुहार लगाई लेकिन विधायक अंसारी को पंजाब सरकार ने यूपी नहीं भेजा। सर्वोच्च अदालत में गई यूपी सरकार को राहत मिली और शीर्ष न्यायालय ने मुख्तार अंसारी को दो हफ़्तों के भीतर यूपी भेजने का निर्देश दिया। अब बाहुबली विधायक को यूपी लाए जाने की तैयारियां तेज हो गई हैं।
उधर, मुख्तार अंसारी के यूपी भेजे जाने के निर्देश के बाद विख्यात कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट किया है। कुमार विश्वास ने अपने ट्वीट में कटाक्ष करते हुए कहा कि लाने वाली गाड़ी @Uppolice की होगी ? उल्लेखनीय है कि कानपुर के बिकरु गांव में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के आरोपी विकास दुबे के एनकाउंटर पर कुछ लोगों ने सवाल भी उठाए थे।
लाने वाली गाड़ी @Uppolice की होगी ?😳 https://t.co/Dd8He7EF0k
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) March 26, 2021
उनका इशारा कानपुर के बिकरू गांव में कई पुलिस कर्मियों के हत्या के आरोपी विकास दुबे की तरफ था। बता दें कि जिस गाड़ी से विकास दुबे को मध्य प्रदेश से यूपी लाया जा रहा था, वो वाहन कानपुर से पहले ही पलट गई थी और पुलिस ने विकास दुबे को पुलिस कस्टडी से भागने के दौरान एनकाउंटर में मार गिराया था।
दिवंगत विधायक कृष्णानंद राय की पत्नी अलका राय कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को पत्र लिखकर मुख़ार अंसारी को पंजाब जेल से यूपी भेजने की गुहार लगा चुकी हैं। हालांकि उनके पत्र का शायद कोई प्रभाव नहीं पड़ा। भाजपा विधायक अलका राय इससे पहले भी प्रियंका गांधी वाड्रा को पत्र लिख चुकीं हैं। पिछले साल 27 अक्टूबर को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा को पत्र भेजा था। पत्र में विधायक ने अपने पति कृष्णानंद राय की हत्या के आरोपित अपराधी मुख्तार अंसारी को सजा दिलाने की गुहार की थी।
बता दें कि भाजपा विधायक अलका राय के पति कृष्णानन्द राय की 2005 में हत्या कर दी गई थी। हत्या का आरोप बाहुबली मुख्तार अंसारी सहित संजीव माहेश्वरी, एजाजुल हक, अफजाल अंसारी, राकेश पांडेय, रामु मल्लाह, मंसूर अंसारी और मुन्ना बजरंगी पर लगा था। 2019 में दिल्ली की सीबीआइ कोर्ट ने मामले में फैसला सुनाते हुए सभी आरोपियों को बरी कर दिया था।
अलका राय ने प्रियंका वाड्रा को लिखे पत्र में कहा था कि कुख्यात अपराधी मुख्तार अंसारी उत्तर प्रदेश की अदालतों में वांछित है। उसे पंजाब से लाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 32 बार वाहन भेजे। पिछले महीने उत्तर प्रदेश सरकार ने उच्चतम न्यायालय से कहा कि पंजाब सरकार गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी का ‘‘बेशर्मी’’ से बचाव कर रही है और विभिन्न मामलों में मुकदमों की सुनवाई का सामना करने के लिए उसे उत्तर प्रदेश नहीं भेज रही है।