तीन तलाक देने के मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार


अपर पुलिस उपायुक्त विशाल पांडे ने बताया कि थाना रबूपुरा में श्रीमती रजिया ने 13 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके ससुराल वाले शादी के समय से ही दहेज की मांग कर रहे थे। मांग पूरी ना होने पर आठ अगस्त को महिला के पति ने उसे तीन तलाक दे दिया, तथा घर से निकाल दिया।


मंज़ूर अहमद मंज़ूर अहमद
उत्तर प्रदेश Updated On :

नोएडा। दहेज की मांग पूरी ना होने पर पत्नी को कथित तौर पर तीन तलाक देने के मामले में थाना रबूपुरा पुलिस ने बृहस्पतिवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) विशाल पांडे ने बताया कि थाना रबूपुरा में श्रीमती रजिया ने 13 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराई थी, कि उनकी शादी ककोड़ क्षेत्र में रहने वाले नसरुद्दीन पुत्र मुमताज के साथ हुई है।

उन्होंने बताया कि महिला का आरोप है कि उसके ससुराल वाले शादी के समय से ही दहेज की मांग कर रहे थे। उन्होंने बताया कि दहेज की मांग पूरी ना होने पर आठ अगस्त को महिला के पति ने उसे तीन तलाक दे दिया, तथा घर से निकाल दिया।

उन्होंने बताया कि आज सुबह थाना रबूपुरा पुलिस ने आरोपी नसरुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है।

 



Related